उद्देश्य

संस्थान का मुख्य उद्देश्य निम्न हैः
• समाज रक्षा के क्षेत्र में नीतियों एवं कार्यक्रमों की समीक्षा
• समाज रक्षा के क्षेत्र में समस्याओं का आकलन एवं निदान
• क्षेत्र में निवारक, उपचारात्मक एंव पुनर्वास की नीतियों को विकसित करना
• समाज रक्षा नीतियों के सक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उपकरणों की पहचान तथा विकास करना
• समाज रक्षा नीतियों एवं कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा तथा मूल्यांकन
• समाज रक्षा में ऐच्छिक प्रयासों को विकसित करना तथा बढ़ाना

उपरोक्त सक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य में संस्थान निम्न पर कार्य करता हैः
• समाज रक्षा संबन्धी मुद्दों पर अनुसंधान
• समाज रक्षा के क्षेत्र मं संणियकी का संकलनएवं विश्लेषण
• समाज रक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षण/अभिन्यास को विकसित करना बढ़ावा देना, प्रायोजित करना तथा इनके कार्य अपने हाथ में लेना
• समाज रक्षा समस्याओं पर केन्द्रीय/राज्य/संघ राज्य प्रशासनों को सलाह प्रदान करना
• राज्यों/संघ राज्यों तथा स्वैच्छिक संगठनों केन्द्रीय समाज रक्षा पर सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु सूचनाओं के लिए एक समाशोधन गृह के रूप में सेवा प्रदान करना
• समाज रक्षा विशेषकर समुदाय के निवारक एवं पुनर्वास संबंधी समस्याओं पर जनता में जागरूकता उत्पन्न कराना
• भारत सरकार को उनके विशेषकर एजेंसियों के लिए दूसरे देशों तथा संयुक्त राष्ट्र के साथ समाज रक्षा पर जानकारी के आदान प्रदान में सहयोग करना।
• समाज रक्षा पर सम्मेलन/सेमिनार/कार्यशाला का आयोजन करना
• समाज रक्षा लोकप्रिय एवं प्रोफेशनल दोनो के क्षेत्रों में प्रकाशन लाना।

चिंता के क्षेत्र
• मादक द्रव्यों के दुरूपयोग का निवारण
• वृद्ध व्यक्तियों की देखभाल तथा
• भिक्षा निवारण एवं ट्रांसजेंडरों के कल्यणशील समाज रक्षा के अन्य मुद्दें।

लक्ष्य ग्रुप
संस्थान के लक्ष्य ग्रुप निम्न हैः
• केन्द्रीय एवं राज्य सरकारों के संबंधित विभागों के कर्मचारी
• स्वैच्छिक एवं सरकारी दोनों में समाज रक्षा के क्षेत्र में कार्यरत सेवा प्रदान एवं देखभाल कर्त्तां
• सोसल वर्क स्कूल एवं सम्बद्ध एकैडेमिक संस्थानों के एकेडेमिशियन्स एवं प्रोफेशनल्स।