हम यह सुनिश्चत करने के लिए समर्पित है कि एन.आई.एस.डी सिक्यूरिटी वेबसाईट सभी उपयोग कर्त्ताओं चाहे वे किसी भी डिवाइस या तकनीक का उपयोग कर रहे हों या योग्यता के हों के लिए पहूंच के भीतर हो। इसे इस उद्देश्य के साथ बनाया गया है कि इसे देखने वालों को अधिकत्तम पहूंच तथा उपयोगिता प्राप्त हो। परिणाम स्वरूप इस वेबसाईट का डेस्क्टाप/लैपटॉप कम्प्यूटरों वेबयुक्त मोबाईल डिवाइसों आदि जैसे विभिन्न डिवाइसों के जरिये देखा जा सकता है।
हमने यह युनिश्चित करने का सर्वोत्तम प्रयास किया है कि इस वेबसाईट की सभी जानकारियों तक दिव्यांग लोगों की पहूंच हो। उदाहरण के लिए दृश्य अंपगता वाले लोग भी सहायक प्राद्योगिकों जैसे स्क्रीन रिडर्स तथा स्क्रीन मैग्नीफाइरों के माध्यम से इस वेबसाईट को देख सकते है।
हमारा लक्ष्य मानक अनपालक होने तथा प्रयोज्य एवं सार्वभौमिक डिजायन के सिद्धातों का पालन करना है ताकि इस वेबसाईट के सभी उपयोग कर्त्ताओं को सहायता मिल सके। इस वेबसाईट को भारत सरकार के वेबसाईटों के लिए दिशानिदेशों को पूरा करने हेतु XHTML10 का उपयोग करते हुए डिजायन किया गया है तथा यह विश्वव्यापी वेब कंसार्टियन (W3C) द्वारा निर्धारित वेब कंटेंन्ट एक्टोसीबिलिटी गाईडलाइंस (WCAC) के लेवल ए का पालन करती है। वेबसाईट की जानकारी के कुछ अंश को बाहर के वेबसाइटों के लिंक्स के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जाता है। बाहर के वेबलाइटों का रखरखाव उन संबंधित विभागों द्वारा किया जाता है जो इन साइटों को उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेवार हैं।
अगर आपको इस वेबसाईट तक पहुंचने के लिए कोई भी समस्या है या सुझाव है तो हमें भेजे ताकि हम सही प्रकार आपकी सहायता कर सकें। आप अपने सम्पर्क पत्ते के साथ समस्या की प्रकृति से हमें अवगत करायें।