प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण :
एम.आई.एस.डी./सहयोगी संगठनों द्वारा वर्त्तमान में चलायें जा रहें दीर्घ अवधि एवं लघु अवधि के विषयगत आधारित पाठ्यक्रम निम्न हैः
1. एटिंग्रेटेड गोरियेटिक कैयर में पी.जी. डिप्लोमा
टारग्रेट ग्रुपः कोई भी व्यक्ति जिस के पास स्नातक या इससे ऊंची डिग्री हो तथा वह इस क्षेत्र में कार्य करने को इच्छुक हो।
लक्ष्य एवं उद्देश्यः
• गेरियेटिक केयर में कुशल एवं प्रशिक्षित कर्मियों का एक अग्रणी कॅडर का विकास करना
• गेरियेटिक केयर सम्बधी विविध आयामों पर एक वृहद एवं वैज्ञानिक ज्ञान का आधार उपलब्ध कराना
• बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ कार्य करने के लिए एक समुचित रूझान तथा कौशल विकसित करना
पाठ्यक्रम में मोटे तौर पर निम्न होंगेः
• जराविज्ञान
• लोकनीति एवं योजना
• क्लीनिक जराचिकित्सा
• जराचिकित्सीय प्रबंधन
• मनोविज्ञान एवं काउसेंलिंग
• अनुसंधान क्रियाविधि
शैक्षिक इनपुट में निम्न हैः
(i) सेमिनार प्रस्तुति
(ii) डिजर्टेशन (निबंध)
(iii) ग्रप प्रोजेक्ट
(iv) क्षेत्र कार्य/प्लेसमेंट
पाठ्यक्रम की अवधिः एक वर्ष
सीटों की संख्याः 20
राष्ट्रीय/क्षेत्रीय समाचार पत्रों में पाठ्यक्रम की घोषणाः मई/जून
पाठ्यक्रम में प्रवेश अखिल भारतीय स्तरपर सम्पन्न कॉमन एप्टीच्यूट टेस्ट (CAT) ग्रुप चर्चा तथा साक्षात्कार के आधार पर होता है।
पाठ्यक्रम आरम्भ होने की अतिंम तिथिः अक्टूबर 1
कैरियर प्रोस्पेक्ट
स्नात्तकोत्ता पाठ्यक्रम के लिए कैरियर की सम्भावना गैर सरकारी क्षेत्र, सरकारी क्षेत्र कॉरपोरेट क्षेत्र तथा शैक्षणिक संस्थानो में निम्नतः हो सकता हैः
• प्रोजेक्ट निदेशक/प्रोग्राम मैनेजर
• सी.बी.ओ में काउंसेलर एवं कन्सलटेंट्स आर.डब्ल्यू.ए एवं एन.जी.ओ में एसोसियेट
• होस्पीटल सेटिंग में प्रोफेशलन
• शैक्षणिक संस्थानो में सम्भावित संकाय सदस्य अनुदेशकों/प्रशिक्षकों।
2. गेरियेटिक केयर में सर्टिफिकेट क्रोर्स
i) केयरगिवर/बेड सहायकों के लिए तीन माह का बेसिक कोर्स
टारगेट ग्रुपः कोई भी व्यक्ति जिसने दसवीं उत्तीर्ण किया हो तथा वरिष्ठ नागरिकों की सेवा को इच्छुक हो।
लक्ष्य एवं उद्देश्य
• बेडकेयर सहायता आदि में केयर गिवर्स का एक कैडर बनाना
• उपशामक देखभाल सेवाएं, आपात कारियन एवं संकट प्रबंधन
पाठ्यक्रम में शामिल हैः
• बढ़ती उम्र
• स्वास्थ्य सेवा
• मौलिक देखभाल
• अन्य आयाम
व्यावहारिक प्रशिक्षण इनपुट मे शामिल हैः
• संलर्ग के लिए ओल्डएज होम/एज केयर संस्थानों में क्षेत्र दौराः
• हॉस्पीटलों में लघु अवधि के लिए प्लेसमेंट
ii) विषयगत मुद्दों पर सर्टिफिकेट कोर्स छः माह तथा 2 माह की सर्टिफिकेट कोर्सों को तीन माह के सर्टिफिकेट कोर्स में परिवर्तित कर दिया गया है।
3. गेरियेटिक केयर में मूल मुद्दों पर एक माह का कोर्स
टारगेट ग्रुप
एन.जी.ओ कर्मी तथा सेवा प्रदाता
लक्ष्य एवं उद्देश्य
• गेरियेटिक केयर में मूल मुद्दों पर एक वृहद् ज्ञान भंडार बनाना
• एज केयर इन्स्टीच्यूशनों के कांउसेलिंग एवं प्रबंधन में उनके कौशल एवं क्षमता को बढ़ाना
• बढ़ती उग्र के के क्षेत्र में विविध परिस्थितियों तथा दृष्टिकोणों को संसर्ग देना
• संसाधन प्रबंधन एडकेकेशी तथा नेटवर्किंग में उनके ज्ञान को बढ़ाना।
पाठ्यक्रम में शामिल हैः
• सामाजिक जन सांखियकीय गतिशीलता
• लोकनीति एवं योजना
• बढ़ती उम्र की देखभाल की बुनियादी बातें
• गेरियेटिक काँउसेलिंग
• गेरेयेटिक प्रबंधन
व्यावहारिक प्रशिक्षण इनपुट में शामिल हैः
• संसर्ग के लिए ओल्ड एज होम/एजकेयर इंस्टीच्यूशनों में क्षेत्र दौरा।
• उम्रदाज जनसंख्या पर अन्वेषकीय प्रोजेक्ट
• रिपोर्ट लिखना सेमिनार प्रस्तुति करण
4. गेरियेटिक काउंसेलिंग डामेंसिया प्रबंधन आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रोग्राम
टारगेट ग्रुपः
एन.जी.ओ कर्मियों एवं सेवा प्रदाताओं
लक्ष्य एवं उद्देश्यः
• विभिन्न एन.जी.ओ के प्रमुख कर्मियो के गेरियेट्रिक काउंसेंलिंग में बुनियादी कौशल को विकसित करना तथा बढ़ाना
• बढ़ती उम्र सम्बधी विविध मनोवैज्ञानिक कारकों को समझने में सहभागियों को मदद करना
• बुजुर्ग व्यक्तियों की देखभाल के लिए काउंसेंलिंग में विभिन्न दृष्टिकोंणों से सहभागियों को जोड़ना
• वृद्धों की देखभाल करते समय विशेष हस्तेक्षेप रणनीति को व्यावहारिक संसर्ग प्रदान करना
• डामेंसिया एवं इसके विभिन्न प्रकारों के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना
• डामेंसिया (पागलपन) के आरम्भिक चेतावनी चिन्हों को पहचाने तथा शीघ्र निवारण के लिए स्वयंसेवकों एवं देखभाल करने वालों को शिक्षित करना
• डामेंसिया से पीड़ित बुजुर्गों को देखभाल करने में स्वयं सेवकों एवं केयर गिवरों के कौशल को बढ़ाना।
प्रशिक्षण में शामिल हैः
• विशिष्ट विषयों पर वर्ग कक्षा सत्र (सिद्धांत एवं व्यवहार)
• एक दिवसीय प्रोग्राम
टारगेट ग्रुप
पी.आर.आई, शिक्षक, काउंसेलर, आंगनवाड़ी कर्मी, स्कूल एवं कॉलेज छात्रे, युवा लक्ष्य एवं उद्देश्यः
• अन्तर्पीदीगत रिक्तता को भरने के लिए सुग्राही बनाना तथा जागरूक करना
• पेरेन्टस एवं सिनियर सिटिजन एक्ट, 2007 के रखरखाव एवं कल्याण पर सुग्राही बनाना एवं जागरूकता उत्पन्न करना