प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण:
टारगेट ग्रुपः
सम्बंधित समाज कल्याण विभागों के कर्मचारी, परिवीक्षी अधिकारी, राज्य पुलिस विभागों के मध्य स्तरीय कर्मी, व्याख्यता, रीडा एवं समाज कार्य संस्थानों के क्षेत्र पर्यवेक्षक कार्य कर्मी, पंचायत कर्मी एवं रिसर्च स्कॉलर। निम्न प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम संचालित किये जाते हैः
• सरकारी/एन.जी.ओ. तथा पंचायत कर्मियों के लिए समाज रक्षा मुद्दों पर एक वृहद् एक माह का सर्टिफिकेट कोर्स
• समाज रक्षा मुद्दों पर सरकारी/एन.जी.ओ/पंचायत कर्मियों के लिए 3 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम
• समाज रक्षा मुद्दों पर पुलिस विभाग के कर्मियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
• समाज कार्य शिक्षकों के लिए समाज रक्षा मुद्दों पर तीन दिवसीय क्षेत्रीय स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
• समाज रक्षा क्षेत्र में स्टेकहॉलरों के लिए काउंसिलिंग पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
• ट्रांसजेंडर (प्रोटेक्शन ऑफ राईट) एकट 2019 के विशेष् संदर्भ में ट्रासंजेंडरों के अधिकारों पर ट्रांसजेडर सहकर्मी शिक्षकों, पुलिस कर्मियों, राज्य प्राथमिक शिक्षा के प्रमुख कर्मियों के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय ट्राट प्रोग्राम
• ट्रांसजेंडर (प्रोटेक्शन ऑफ राईट) एकट 2019 के विशेष् संदर्भ में ट्रासंजेंडरों के अधिकारों पर स्कूल हेडमास्टरों/प्राचार्यों, कॉलेज प्राचार्यों/शिक्षकों एवं सामुदायिक लीडरों के लिए एक दिवसीय सुग्राही कार्यक्रम
• ट्रांसजेंडर (प्रोटेक्शन ऑफ राईट) एकट 2019 के विशेष् संदर्भ में ट्रासंजेंडरों के अधिकारों पर मध्यस्तरीय पुलिस कर्मियों के लिए एक दिवसीय सुगाही कार्यक्रम
• ट्रांसजेंडर (प्रोटेक्शन ऑफ राईट) एकट 2019 के विशेष् संदर्भ में ट्रासंजेंडरों के अधिकारों पर आंगनवाडी कार्यकर्त्तायों/सी.डी एवं कर्मियों के लिए एक दिवसीय सुग्राही कार्यक्रम
• ट्रांसजेंडर (प्रोटेक्शन ऑफ राईट) एकट 2019 के विशेष् संदर्भ में ट्रासंजेंडरों के अधिकारों पर औद्येगिक एवं कॉरपोरेट सेक्टर कर्मियों/पी.एस.यू. के लिए एक दिवसीय सुग्राही कार्यक्रम
• ट्रांसजेंडर (प्रोटेक्शन ऑफ राईट) एकट 2019 के विशेष् संदर्भ में ट्रासंजेंडरों के अधिकारों पर हास्पीटल कर्मियों/डाक्टरों के लिए एक दिवसीय सुग्राही कार्यक्रम
• समाज रक्षा मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर पर सेमिनार एवं वर्कशाप
• भिक्षारन एवं ट्रांसजेडरों पर विशेष ग्रुप की बैठक।